Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi | Top 50 रक्षाबंधन सुविचार और शायरियां

नमस्कार दोस्तों, भाई और बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अनोखा रिश्ता होता है। भले ही भाई-बहन एक दूसरे से बहुत झगड़ते हो लेकिन उनमें प्यार और अपनापन भी एक दुसरे के लिए बहुत होता है। इसी बीच आज हम आपके के लिए Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi, Raksha Bandhan WhatsApp Status, Message, Shayari Aur SMS शेयर करने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बहन और भाई को भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं और उन्हें अपने प्यार का अहसास करवा सकते हैं।

happy-raksha-bandhan-wishes-in-hindi


Raksha Bandhan 2023 | Raksha Bandhan Images | Raksha Bandhan Quotes

 

ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

 

बहनों के हाथों से सजी है भाई की कलाई,
सभी प्रियजनों को रक्षाबंधन की बधाई.
हैप्पी रक्षाबंधन

 

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आजाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है.

 

हल्दी है तो, चन्दन है।
राखी तो, रिश्तों का बंधन है।
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है।
राखी की शुभकामनाएं!!

 

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार.

 

Happy Raksha Bandhan wishes

 

हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है.

 

राखी लेकर आए,
आपके जीवन में खुशियाँ हजार।
रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार।

 

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार

 

रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है

 

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

 

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

 

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!

 

आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार.

 

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

 

कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है.

 

Happy Raksha Bandhan Rakhi

 

होली Colorful होती है ,
दिवाली Light Full होती है
और राखी है
जो Powerful Relationship होती है..

 

याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार

 

राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो ,
पहले रुपये हज़ार दो

 

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

 

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार

 

रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …

 

Happy Raksha Bandhan Images

 

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार।

 

बहन कभी नहीं मांगती है,
सोने-चाँदी के हार।
उसे तो सिर्फ चाहिए,
भाई का प्यार-दुलार।

 

लड़ती भी है झगड़ती भी है
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
ईश्वर से करता हूँ यही वादा।

 

Heart Touching Raksha Bandhan Quotes in Hindi

 

कलाई पर सजा के राखी,
माथे पर लगा दिया है चंदन।
सावन के पावन मौके पर,
सबको हैप्पी रक्षा बंधन ।।

 

मैं हूँ छोटा,
वो मुझसे है बड़ी,
लगे कोई ठोकर जो मुझको,
संभालने को हर वक़्त पास है खड़ी।

 

खुशियों का त्योहार,
मिठाइयों की बरसात,
हर भाई को अपनी बहन का इंतजार,
ये है पावन रक्षा बंधन का त्योहार.
हैप्पी रक्षाबंधन

 

वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी, पर लड़की है.
दिखी तो आँख मारी,
पट गई तो हमारी,
वरना कर लेते है राखी की तैयारी.

 

ना पिताजी की मार से
ना माँ की फटकार से, ना जूतों की बौछार से
तुम्हारे जैसे लोग सुधरेंगे, रक्षा बन्धन के त्यौहार से.

 

Rakhi Wishes for Brother

 

खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले
मुझसे भी अच्छा मेरे दोस्त को यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी
और मेरे दोस्त को एक और बहिन का प्यार मिले।

 

जब ईश्वर ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात सोच, जरूर घबराया होगा,
कैसे रखेगा ख्याल इतनी कन्याओं और माताओं का,
तब उसने सब के लिए भाई बनाया होगा।

 

हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी-मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

 

चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।

 

ना तोप से, ना तलवार से
बन्दा डरता हैं तो सिर्फ राखी के त्यौहार से

 

ना पापा की मार से,
ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से,
आशिक़ सुधरेंगे तो
सिर्फ Raksha Bandhan के
त्यौहार से!

 

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

 

बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.

 

Happy Rakshabandhan

 

उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “

 

हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है ,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है ,
दोस्त ! ये आपका कमाल नहीं ,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है.

 

क्या बताऊ यारो
मेरी किस्मत की कहानी,
कुछ इस तरह लिखी गई
जिन हाथो से गुलाब देना चाहता था
उन्ही हाथो में वो राखी बांधकर चली गई!

 

Happy Raksha Bandhan Quotes

 

हमने पटाई एक लड़की
तो सोचा हमारी लॉटरी निकल गयी,
डेट पे बुलाया मिलने को तो,
हाय फूटी किस्मत वो राखी बांध के चली गयी

 

वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी,
पर लड़की दिखी तो आँख मारी,
पट गई तो हमारी,
वरना कर लेते है राखी की तैयारी.

Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother

 

ताकि रे..
ताकि रे.. ताकि ताकि ताकि रे..
जो पोस्ट लाइक नहीं करता
उसके हाथ में उसकी गर्लफ्रेंड की
राखी रे.

 

दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उससे,
I LOVE YOU कहना,
अगर वो चप्पल निकाले तो डरना मत
“राखी” निकालना और कहना
“प्यारी बहना मिलते रहना”

 


हम रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं?

रक्षाबंधन भारत का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसे भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और प्रेम को मनाने के लिए मनाया जाता है। यह त्यौहार श्रावण (सावन) महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन का अर्थ होता है “रक्षा का बंधन”।
रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को दर्शाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं। भाई बदले में बहनों को उपहार देते हैं और उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं।

रक्षा बंधन कब से और क्यों मनाया जाता है

यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर जुलाई या अगस्त में आता है।

रक्षा बंधन का इतिहास

महाभारत के समय द्रौपदी ने भगवान कृष्ण की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा था जब कृष्ण ने अपनी उंगली को कटवाया था। बदले में, कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा का वचन दिया था।

एक और पौराणिक कथा में भगवान विष्णु ने बलि राजा को वरदान दिया था कि वे उसके साथ रहेंगे। देवी लक्ष्मी ने बलि को राखी बांधी और उसे भाई बना लिया, और बदले में विष्णु को अपने साथ ले गईं।

रक्षा बंधन का महत्व

भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करना: रक्षा बंधन भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और उनके बीच के प्रेम, स्नेह, और सुरक्षा के वचन को दर्शाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसकी रक्षा करने का वचन देता है।

 

उम्मीद है कि आपको Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi  ब्लॉग पोस्ट पसंद आए होंगे और ये सुविचार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और भी गहरा बनाने में मदद करेंगे। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है, तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए mybigblog के साथ बने रहें।


कुछ हटकर पढ़े-

1 thought on “Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi | Top 50 रक्षाबंधन सुविचार और शायरियां”

Leave a Comment