जीवन में Positive Thoughts न केवल हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. Positive Thoughts का मतलब है कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करना। अपनी इच्छाओं को वश में कर अपनी Negative Thoughts को Positive Thoughts में बदलना और अपने सोचने की क्षमता को विकसित करना ही Positive Thoughts in Hindi का आदान-प्रदान है।
जिंदगी में खुश रहने के लिए सकारात्मक विचारों का होना जरूरी है। सकारात्मक विचार आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इस ब्लाॅग पोस्ट में आपको Positive Thoughts in Hindi में हमने 100+ Positive Thoughts के बारे में बताया गया हैं, जिन्हें पढ़कर आप हमेशा सकारात्मकता महसूस करेंगे।
100 Small Thoughts | Thoughts Quotes | Good Thoughts
जब दिमाग से कोई निर्णय नही ले पा रहे हो तो
हमेशा अपने दिल की सुने,
यह आपको हमेशा सही मार्ग दिखायेगा.
आपके अंदर वह हर एक चीज़ हैं जो
दुनिया के प्रसिद्ध व्यक्ति के पास है।
इसलिए अपने ऊपर विश्वास बनाए रखें
और उसी के साथ बढ़ते चले जाइये।
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया,
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है।
Best thoughts in Hindi
एक छोटी सी चींटी
आपके पैर को काट सकती है,
पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते!
इसलिए जीवन में किसी को छोटा न समझे !
वह जो कर सकता है। शायद आप न कर पाये.!
सबको गिला है बहुत कम मिला है,
ज़रा सोचिए..
जितना आपको मिला है
उतना कितनों को मिला है!!
Good Thoughts in Hindi
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो सूरज की तरह जलना सीखो
निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है।
जो सभी का मित्र होता है,
वो किसी का मित्र नहीं होता।
Golden Thoughts of Life in Hindi
दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं
सच कहने पर तो अपने भी रूठ जाते है.
ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की बाती पर ज्यादा ध्यान देते है।
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।
आप आज किसी के साथ बुरा करेंगे तो
अवश्य ही आगे चलकर आपके साथ भी बुरा ही होगा।
भरी हुई जेब आपको कई गलत रास्तों पर ले
जा सकती है, लेकिन खाली
जेब आपको ज़िन्दगी के कई
मतलब समझाती हैं ।
Thoughts on life
जीवन के वो पल बहुत खास होते हैं,
जब परिवार आपके साथ होते हैं.
अगर जीवन में ख़ुशी चाहते हो तो
लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो।
हम सोचते थे ज़िन्दगी
बदलने में बहुत समय लगेगा!
पर क्या पता था
बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा!
दौड़ने दो खुले मैदानों में
इन नन्हें कदमों को साहब !
जिंदगी बहुत तेज भगाती है,
बचपन गुजर जाने के बाद।
कदर करना सिख लो क्योंकि..
ना ही जिंदगी वापिस आती हैं और ना ही लोग..
जो किसी के “फैन” है
उनका कभी कोई “फैन” नहीं बनता।
life thoughts
जिंदगी में मुश्किलों का आना
Part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना
Art of life है.!
“हार” तो वो सबक है
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी।
दुसरो को जानना ज्ञान है,
और स्वयं को जानना आत्मज्ञान है.
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने।
यदि आप सब कुछ ही पा लोगे तो
जीवन जीने का अर्थ ही क्या रह जाएगा।
जीवन जीने के लिए उसमे किसी चीज़ की कमी
होना भी आवश्यक होती है।
Good Thoughts on life
खुद वो बदलाव बनिए जो
आप दुनिया में देखना चाहते हैं.
यह जीवन है
और इसमें हर कोई आपको नही समझ सकता है।
आपको ही स्वयं को समझना होगा।
जिस दिन आपने यह जान लिया कि
आपके जीवन का उद्देश्य क्या है,
उस दिन मानो आपको जीवन सफल हो जाएगा।
Motivational Thoughts for Students
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए
उपयोग कर सकते हैं।
अच्छे Result लाने के लिए,
बातों से नहीं रातो से लड़ना पड़ता है।
अच्छी किताबें, और अच्छे लोग..!
तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है..
आज किताबों का हाथ पकड़ लो,
कल काम मांगने के लिए
लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी।
Thoughts for Students
महज़ जीत में ही नहीं,
हार में भी मुस्कुराना ही ज़िंदगी है.
” सफलता ”
का कोई मंत्र नहीं है,
यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है
रात की पढ़ाई सबसे अच्छी पढ़ाई होती है
क्योंकि तब किताबें हमारे लिए
और हम किताबों के लिए जागते हैं।
शिक्षा कभी संयोग से प्राप्त नहीं होती
ये प्राप्त होती है,
कठिन परिश्रम और लगन से।
Good Thoughts for Students
“सपने”
वो नहीं होते जो सोने पर आते है
“सपने”
वो होते है जो सोने नहीं देते
पढ़ना कभी भी बंद न करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती.
धन से ज्ञान उत्तम है
क्योंकि धन की रक्षा करनी पड़ती है,
और ज्ञान हमारी रक्षा करता है.
जिंदगी की जंग में अक्सर वही जीतता है,
जो हर दिन कुछ-न-कुछ नया सीखता है।
हारने वाला विद्यार्थी
जीतने वाले विद्यार्थी पर ध्यान देता है,
जबकि जीतने वाला विद्यार्थी
सिर्फ जीतने पर ध्यान देता है।”
Hindi Thoughts for Students
मेहनत अगर आदत बन जाए तो
कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
आप जितना खाली बैठेंगे, मन उतना भरा रहेगा
मेहनत अगर आदत बन जाए तो
कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती
भले ही वो किसी भी तरह से ग्रहण की गई हो।
जब तक किसी काम को नहीं किया जाता,
तब तक वह असंभव है।
जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती,
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं।
अपने आप को विकसित करें,
याद रखें गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है।
इंतजार करने वाले को सिर्फ उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
खुद में वह बदलाव करो
जो आप दुनिया में देखना चाहते है।
अपने आप को कमजोर मानना ही
सबसे बड़ी कमजोरी है।
असफलता एक चुनौती है,
इसे स्वीकार करो,
कहां कमी रह गई
उसे ढूंढो और सुधार करो।
तुम्हें सपने देखने होंगे,
तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे।
अगर उड़ने का शौक रखते हो,
तो फिर गिरने से क्यों डरते हो।
जिंदगी की रेस में जो लोग
आपको दौड़ कर के नहीं हरा पाते,
वो आपको तोड़कर के हराने की
कोशिश करते है।
दुनिया को तुम अपना नाम
याद रखने की एक वजह दो।
गलतियां करने में कोई बुराई नहीं है,
लेकिन बार-बार एक ही गलती करना बुरा है।
जहां तुम हो वहीं से शुरुआत करो
जो कुछ भी तुम्हारे पास है,
उसका उपयोग करो
और वह करो जो तुम कर सकते हो।
पहचान से मिला काम
थोड़े समय के लिए रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान
हमेशा के लिए रहती है।”
जहां तक रास्ता दिख रहा है
वहां तक तो चलो,
आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद
दिखने लग जाएगा।
Educational thoughts for students
गुरु केवल आपको शिक्षा दे सकता है
उसका उपयोग कैसे करना है
ये आपके ऊपर निर्भर करता हैं।
सुबह पढ़ो या रात को
हमेशा दिल में रखो इस बात को,
सफल बनाना है एक दिन अपने आप को.
Educational thoughts
शिक्षा की सबसे खास बात यह है कि इसे
आपसे कोई नहीं छीन
सकता।
किस्मत मौका देती है
मेहनत चौंका देती है
सच्चा मित्र और अच्छी किताब
एक जैसे होते है,
दोनों ही बुरे वक्त में होसला बढ़ाते है।
Hindi thoughts for school assembly
सच कहा है किसी ने
जो सहना सीख जाता है,
वो इस दुनिया में रहना सीख जाता है।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
दूसरों पर रखों तो कमजोरी बन जाती है।
जीवन में सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि
तुम नहीं कर सकते हो
इस दुनिया में किसी के साथ
खुद की तुलना मत करो
यदि आप ऐसा करते हैं, तो
आप खुद का अपमान कर रहे हैं।
बुद्धिमान वही है,
जो पुरे संकल्प से कार्य को निपटाना
जानता हो।
Thoughts for School Assembly
केवल एक परीक्षा में असफल हो जाना
आपकी हार नही है,
जिस पल आप कड़ी मेहनत करना बंद कर देते हैं,
तब आप वास्तव में हार जाते हैं।
जिस शख्श के पास
जितना ज्ञान होगा,
उतना ही उसका दुनिया में नाम होगा।
Thoughts for school
जिंदगी की रोज की परेशानियों से
कहीं अच्छे थे वो स्कूल के दिन
भले हम पर बंदिशें थी, फिर भी बड़े अच्छे थे
वो स्कूल के दिन.
हमारी आखरी उम्मीद हम खुद है,
और जब तक हम है,
उम्मीद कायम है..
Thoughts on education
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही
व्यक्ति को सफल बना देता है।
अगर आपको लगता है कि दूसरा बच्चा
आपसे बेहतर कर रहा है, तो
इसका केवल एक ही कारण है कि
वो आपसे ज्यादा मेहनत कर रहा है।
शिक्षक केवल सफलता का रास्ता
बता सकता है,
लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पड़ेगा
शिक्षित समाज ही देश को तरक्की पर ले जाता है।
इसी से नई पीढ़ी का बौद्धिक विकास होता है.!!
Positive Thoughts in Hindi
बड़े अजीब से लोग है सपने बड़े देखते है,
मगर कोशिशे छोटी करते है..
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।
Morning Thoughts
जहां सूर्य की किरण हो
वहीं प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो
वहीं परिवार होता है!
जिंदगी एक आईने की तरह है,
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे!
जिस दिन आपने अपनी जिंदगी को
खुलकर जी लिया वही दिन आपका है..
बाकी तो सब कैलेंडर की तारीखें हैं!
हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुजारा कीजिए!
खोई हुई चीज़ याद न कर,
जो मिला है उसे बर्बाद न कर।
Beautiful Thoughts
मन को पक्का करना बहुत जरुरी होता है,
क्योंकि यही आपको जीत दिलवाएगा।
सफल व्यक्ति हमेशा
सफल व्यक्तियों का ही अनुसरण नही करते,
बल्कि वे असफल व्यक्तियों की गलतियों
से भी सीखते हुए आगे बढ़ते हैं।
आप ही अपने सुख व दुःख तय करते हैं,
फिर चाहे आप यह बात माने या ना माने।
आप हर किसी को खुश नही कर सकते हैं,
इसलिए अपने अनुसार जीवन जीने का नियम बना ले।
सकारात्मक विचार वाला व्यक्ति
दूसरों के लिए भी भला ही सोचता हैं।
Friendship Thoughts
दोस्ती इतनी पक्की होनी चाहिए
जब आप बरसो बाद भी अपने मित्र से मिले तो
उसी जोश व जुनून के साथ मिले।
किसी व्यक्ति की तरक्की
उसके अपने दोस्तों के चुनाव पर निर्भर करती है.
पहचान बड़े लोगों से नहीं,
साथ देने वालों से होनी चाहिए।
Short Thoughts
हम जैसा सोचते है, वैसे ही बन जाते है।
आप व्यस्त रहिये, ज़िंदगी मस्त रहेगी।
Happy Thoughts
जरूरी तो नहीं हर दफा जंग का आगाज कर दो,
मेरी मानो गलती अगर छोटी हो तो नजर अंदाज कर दो.
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो
ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर ख़ुश हो कर काम करोगे तो
ख़ुशी मिलेगी।
जो छोटी छोटी चीज़ों में ख़ुशी तलाश करता है,
वही हमेशा खुश रहता है।
Motivational Thoughts in Hindi
सबर कर बंदे मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे,
हसी उड़ने वालों के भी चहरे उतर जायेंगे।
माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेनहत चौका देती है.
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसी ने इतिहास रचा है.
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ
तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेनहत करो तो
तक़दीर बन जाती है.
रास्ता कट भी जाता मंज़िल की चाह में,
फिर चाहे जितने भी हो कंकर कांटे राह में.
Inspirational Thoughts
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
कोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी है,
जी गिर कर संभल जाएं, वही जीतता बाजी है.
Sad Thoughts
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है.
तजुर्वे ने एक ही बात सिखाई है
न्य दर्द ही,
पुराने दर्द की दवाई है.
रोता नहीं में मुझे और भी काम है,
हार गया तो क्या
मेरा आने वाली जीत पर ध्यान है.
कोई नहीं देता है बुरे वक्त में साथ,
अच्छा वक्त आने पर
हर कोई मिला लेता है हाथ!
Sad Thoughts in Hindi
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता!
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है,
बदलने के लिए।
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम,
एक तुम्ही को चाहा है और तुमसे ही दूर है हम।
महोब्बत में हम उनसे हार है
जो कहते थे,
हम सिर्फ तुम्हारे हैं।
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं..
जिनको जोड़ते-जोड़ते इंसान
खुद टूट जाता है।
काश
इंसान भी नोट की तरह होते,
रोशनी की तरफ करके देख लेते..
असली है कि नकली!
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है!
Smile Thoughts
ज़िंदगी आईने की तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे तो
ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी.
आज भी जमाना इसी बात से जलता है
कि यह आदमी इतने ठोकर खाने के बाद भी
कैसे Smile करके चलता है।
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ़ मुस्कुराने में.
राज उनके, बहुत गहरे होते है,
अक्सर हस्ते हुए, जिनके चेहरे होते है।
Love Thoughts
दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हज़ारों से होती है.
जिक्र भी उसी का होती है,
जिसकी फिक्र होती है.
मोहब्बत एक कटी पतंग है
जनाब
गिरती वही है
जिसकी छत बड़ी होती है.
Love Thoughts in Hindi
सोचा नही था
एक ऐसा भी वक्त आयेगा
जब कोई हमें अपनी जान से
भी ज्यादा प्यारा हो जायेगा.
वो आयेगी नहीं
मगर में फिर भी इंतजार करता हूं,
एक तरफा ही सही
मगर मे सच्चा प्यार करता हूं.
Thoughts of The Day
वक्त को अपना वक्त बनाने में
वक्त लगता है.
एक बात हमेशा याद रखना,
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
हर समस्या का हल
और हर मेहनत का फल जरूर मिलता है।
Thoughts for the day
कल के लिए
सबसे अच्छी तैयारी यही है कि
आज अच्छा करो.
इंतजार मत करो,
जितना तुम सोचते हो
जिंदगी
उससे कहीं तेजी से निकल रही है।
किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए
कोई भी वक्त बुरा नहीं होता।
Alone Thoughts
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है.
निंदा तो उसकी होती है जो ज़िंदा है,
मरे हुए की तो बस तारीफ ही होती है.
Nice Thoughts
जिनके पास रब होता है,
उनके पास कुछ ना भी हो
फिर भी सब होता है।
भरोसा अगर खुद पर है तो
वो आपकी ताकत है,
और अगर दूसरों पर है तो
वो आपकी कमजोरी।
New Thoughts
एक छोटी सी चींटी
आपके पैर को काट सकती है,
पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते!
इसलिए जीवन में किसी को छोटा न समझे!
वह जो कर सकता है, शायद आप न कर पाये.
कल तो चल गया है
आने वाले कल अभी आया नहीं हैं,
हमारे पास केवल आज है
आओ शुरूआत करें।
Good Morning Thoughts in Hindi
जिन्दगी में इतना खुश रहो कि
आप को देखकर किसी और की
सुबह खुशनुमा हों जाए।
जरुरी नहीं की हर समय जुबा पर
भगवान का नाम आये..
वो लम्हा भी भक्ति का होता है
जब इन्सान-इन्सान के काम आये.
हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुज़रा कीजिए।
जिस दिन आपको अपनी
जिंदगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है..
बाकि तो सब कैलेंडर की तारीखें हैं।
Morning Thoughts in Hindi
वक़्त उसी का अच्छा होता है,
जो किसी का बुरा नहीं सोचते।
एक अच्छी शुरुआत के लिए,
कोई भी दिन बुरा नही होता!
आज मुश्किल है
कल थोड़ा बेहतर होगा,
उम्मीद मत छोड़ना,
मैदान में डट कर
खड़ा रहने वाला ही विजेता होगा.
Attitude Thoughts For Girls
लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते हैं.
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख.
एक वो पगला हैं जो मुझे समझता नहीं
और यहाँ जमाना मेरे स्टेटस को देख के
दीवाना हुआ जा रहा है!
Attitude Thoughts
मुझे कमजोर समझने की गलती मत करना,
कमजोर मेरा वक्त है मैं नहीं।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं,
वक़्त मिला तो सोचेंगे।
Negative Thoughts
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है,
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है!
जिसे “मै” की हवा लगी
उसे फिर न दवां लगी न दुआं लगी.
परेशानिया हालात से नहीं
खयालात से पैदा होती है.
Deep Thoughts
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है।
नफरत और एहंकार से भरे
व्यक्ति को बर्बाद होने के
लिए दुश्मनों की जरूरत नहीं पड़ती,
ये दो दुर्गुण ही काफी होते हैं।
Birthday Thoughts
पाना हर मंजिल अपनी
चेहरे पर मुस्कान रखना,
घूमना दुनिया का हर इक कोना
लेकिन बड़ों के लिए सम्मान रखना।
हंसी आपकी कोई चुरा न पाए
आपको कभी कोई रुला न पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िन्दगी में
कोई भी तूफ़ान उसे बुझा न पाए.
आशा करते हैं कि आपको Positive Thoughts in Hindi ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी हो और दोस्तों जीवन में दुःख और सुख दोनों आते रहते हैं। इसलिए दोनों ही परिस्थितियों में संयम से काम लेना चाहिए। कोई भी काम करो एक बात हमेशा याद रखना कि “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती “. धन्यवाद 🙏🏻 🙏🏻
कुछ हटकर पढ़े-
I really need this type of thought….thnx