सफल और महान लोगों के द्वारा कहे गए Anmol Vachan को पढ़कर आप अपने जीवन को एक नयी दिशा दे सकते हो एक अच्छी सीख जिंदगी जीने का तरीका बदल देती है। अगर जीवन दिशा हीन होता है, तो जीवन में कुछ भी हांसिल नहीं हो पाता है। लेकिन जीवन में सफलता पाने का रास्ता बहुत ही कठिन होता है अगर बीच में थोड़ी सी भी नकारात्मक बातें से रास्ता भटक जाते हैं, और आगे बढ़ने का हौसला टूट जाता है।
परंतु अगर हम सकारात्मक सोचते हैं, तो हम जीवन में आगे प्रगति कर सकते हैं। यदि आप कामयाब होना चाहते हैं तो आइये जाने सफलता के Anmol Vachan in Hindi को अपने जीवन में अपनाकर आप कठिन परिस्थितियों में भी समान रख सकते हो। असली जीवन जीना यही है कि आप सुख और दुःख में समान रहो।
जब दिमाग से कोई निर्णय नही ले पा रहे हो तो
हमेशा अपने दिल की सुने,
यह आपको हमेशा सही मार्ग दिखायेगा।
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे की सोचो
क्योंकि विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.
जिसके पास उम्मीद है, वह हार कर भी नहीं हारता.
अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें।
Anmol Vachan Quotes in Hindi
अच्छाई और सच्चाई
चाहे पूरी दुनिया में ढूंढ लो
अगर खुद में नही है तो कहीं नही मिलेगी.
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है.
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते,
वे कुछ नहीं बदल सकते।
मैं हर कदम पर हारा हूँ,
पर जन्मा केवल जीत के लिए हूँ.
हर दुख एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है।
Anmol Vachan Hindi
जीवन में सबकुछ दुबारा मिल सकता है
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ
रिश्ता और भरोसा दुबारा नही मिलता!
मैं कर सकता हूँ, यह विश्वाश है.
केवल मैं ही कर सकता हूँ, यह अंधविश्वास है.
दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है!
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबासी और धोखा दोनो पीछे से ही मिलते हैं।
उस काम को कभी ना छोड़ें
जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं।
कोई कुछ भी बोले स्वयं को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र को नही सुखा सकती।
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
लेकिन अपना कौन है ये वक्त बताता है।
Motivational Anmol Vachan
किसी के साथ Timepass करने के लिए रिश्ता मत रखो,
बल्कि रिश्ते निभाने के लिए Time रखो!
अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है!
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
छल करोगे तो छल मिलेगा
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से
तो सुकून हर पल मिलेगा!
जो लक्ष्य में खो गया,
समझो वही सफल हो गया.
अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो.
बड़ा बनो पर उसके सामने नही,
जिसने तुम्हे बड़ा किया है।
Anmol Vachan Shayari
जो अपने लक्ष्य में खो गया,
समझो वही जीवन में सफल हो गया!
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की,
बातो पर नहीं!
जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को,
झुका भो सकता है।
खूबी और खामी… दोनो ही होती है हर इंसान में
जो तराशता है…उसे खूबी नजर आती है
और जो तलाशता है…उसे खामी नजर आती है..!
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही लेकिन मिलता ज़रूर है।
परेशानी में जो अनुभव और सीख मिलती है,
वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नही दे सकता.
Anmol Vachan in Hindi for Students
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो,
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है.
आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो,
प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है!
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है, जिनके दिन ख़राब हों.
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नही, दिल की शुद्धि होनी चाहिए।
जो नसीब में होगा वो चलकर आएगा
और जो नही है वो आकर भी चला जायेगा।
व्यक्ति को कभी भी मौके
का इंतजार नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जो आज है
वो ही सबसे बड़ा मौका हैं!
Status Whatsapp Status Anmol Vachan
अपने आप को बदलने की कोशिश करो,
भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा।
सेवा सबकी कीजिए
मगर आशा किसी से मत रखिए,
क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकता है,
इंसान नही.!
जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को,
झुका भो सकता है।
पैसों से मिली खुशी कुछ समय लिए रहती है,
लेकिन अपनो से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है।
सब्र कोई कमजोरी नही होती है,
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती.
जो चीज आपको चैलेंज करती है,
वही आपको चेंज कर सकती है!
लोग आपकी क़दर तब करेंगे
जब आप उन्हें उनकी ही तरह,
नजर अंदाज करना सीख जाओगे।
Anmol Vachan Status
बोले गए शब्द ही ऐसी चीज हैं
जिसकी वजह से इंसान,
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है!
आस और विश्वास कभी गलत नही होते हैं
हमे बस यह निर्णय करना होता है,
कि हम किससे आस करें और किस पर विश्वास!
गुरूर में इंसान को
इंसान नही दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो
अपना ही मकान नही दिखता।
जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ़ नही रखते।
अपने नसीब को बुरा कहने से पहले
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना।
खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं।
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
आपको हमेशा वो मिलेगा जो
आप आज कर रहे हो.
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो.
Anmol Vachan in Hindi Status
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं..
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.
दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.
जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.
Life Anmol Vachan
हमेशा याद रखना, अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.
यदि आप गरीब जन्मे है तो
यह आपकी गलती नहीं है,
लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो
यह आपकी गलती है.
सबसे तेज वही चलता है जो अकेला चलता हैं,
लेकिन दूर तक वही जाता है
जो सबको साथ लेकर चलता हैं.
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!
हमारे सपने औकात से बड़े है,
और उसे पाने के लिए
हम ज़िद पे अड़े है.
Life Anmol Vachan Suvichar
जीवन में विजेता कुछ अलग नहीं करते
परंतु वह चीजों को ही अलग तरीके से करते हैं।
जब तक आप चीजों को
अलग तरीके से नहीं देखते
तब तक आप उसे अलग तरीके से नहीं कर सकते।
सफलता अनुभव से आती है
और अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से आता है ।
सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है
और असफलता तुम्हें दुनिया का परिचय करवाती है।
गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं!
जो लोग गिरने से डरते हैं
वह कभी भी जीवन में उड़ान नहीं भर सकते।
जितना और हारना यह तो आपकी सोच पर निर्भर करता है
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।
कोशिश हमें अंतिम क्षण तक करनी चाहिए
जीवन में सफलता मिले या ना मिले
परंतु तजुर्बा तो मिलेगा ही।
Life Real Life Anmol Vachan
लड़ाई लड़ने वाला तो विजय प्राप्त करता है
परंतु दूर से देखने वाला तो सिर्फ
तालियां बजाता रह जाता है।
आदमी वह महान होता है
जो अपने पास बैठे इंसान को,
छोटा महसूस ना होने दे!
जीवन में कामयाब होने के लिए
अच्छे मित्रों की जरूरत होती है
परंतु ज्यादा कामयाब होने के लिए
अच्छे शत्रुओं की जरूरत होती है।
अगर नियत अच्छी होती है तो
नसीब कभी भी बुरा नहीं होता।
हमारी समस्याओं का समाधान तो केवल हमारे पास ही है
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है।
सफल बनने के लिए सबकी सुनने की आदत होनी चाहिए
परंतु करना वही चाहिए जो अपने मन को बेहतर लगे।
कुछ लोग केवल सफल होने के सपने देखते हैं
जबकि अन्य लोग जागते हैं
और सफलता के लिए कठिन परिश्रम करते हैं।
हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए
इससे सफलता मिलेगी या तो शिक्षा।
भले ही आप इस दुनिया में अकेले आए हो
परंतु जाने के बाद दुनिया में
अपने विचार और बुद्धि तो देकर जा सकते हैं।
एक मिनट की सफलता
बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है।
सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है
पर उससे जरूरी है
अपनी असफलता से सीख लेना।
जीवन में संघर्ष जितना कठिन होगा,
सफलता उतनी ही ऊंची और शानदार होगी।
Life True Anmol Vachan
अपने छोटे-छोटे कामों में भी
अपने दिल ,दिमाग और आत्मा को लगा दीजिए,
यही सफलता का रहस्य है ।
आनंद वहा नहीं हैं जहा धन मिले,
आनंद तो वहा है जहां मन मिले!
जिन व्यक्तियों को जीवन में पढ़ने की आदत होती है
वह कभी भी अकेले नहीं हो सकते।
सोच जितनी बड़ी होगी
सफलता उतनी ही बड़ी होगी।
हारना सबसे बड़ी असफलता नहीं है
परंतु हारने के बाद प्रयास करना छोड़ देना
हमारी सबसे बड़ी असफलता है।
खुद को इतना परफेक्ट बनाओ
कि आपकी एक झलक देखने के लिए लोग
अपनी पलके बिछा दे।
इंतज़ार करना बंद करो
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता।
Anmol vachan swami vivekananda quotes in hindi
सफल बनने के लिए खुद मैं इतना वक्त लगा दो
कि किसी और की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।
कभी हार मत मानो, आज कठिन है,
कल और बेहतर होगा लेकिन कल के बाद का दिन सुनहरा होगा।
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से
आप नदी नहीं पार कर सकते।
लहरों के डर से नौका कभी पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
सफलता के अनमोल सूत्र
सफलता की चाह रखने वाले हर व्यक्ति को सफलता के इन सूत्रों को जरूर फॉलो करना चाहिए:
- डर से कभी न डरे।
- खुद पर भरोसा रखें।
- अपनी कमज़ोरियों को अपनाएं।
- चुनौतियों को स्वीकार करें।
- अपना लक्ष्य स्वयं निर्धारित करें।
- एकाग्रता बनाएं रखें।
- सकारात्मक बने रहे।
- आलस्य और प्रमाद से दूर रहें।
- निरंतर प्रयास करते रहे।
- मंज़िल मिलने तक रुके नहीं।
FAQ
सफलता की परिभाषा क्या है?
सफलता का मतलब है, महत्वपूर्णता आत्म-सम्मान पाना और लोगों के बीच खुद को एक बेहतर इंसान के रूप में महसूस करना।
सफलता के बारे में एक प्रसिद्ध उद्धरण क्या है?
जीवन में असफल वही होता है जो हालात से निराश होकर हार मान लेता है, लेकिन जो बार-बार प्रयास करते हैं, वहीं सफल होते हैं.
जीवन में असफल कौन होता है?
असफल लोगों को गलतफहमी रहती है कि उन्हें सारी चीजों का ज्ञान है। ऐसे लोग दूसरों से अनुभव और नॉलेज लेने की कोशिश नहीं करते और ना ही सुनते हैं। ऐसे लोग बातें ज्यादा करते हैं सुनने की बजाय। असफल लोगों की खासियत है
- कंफ़र्ट ज़ोन से बाहर नहीं निकलना
- काम को टालने की कोशिश करना
- बहुत जल्दी हार मान लेना और कोशिश करना बंद कर देना
- समय और परिस्थितियां अनुकूल न होने पर फ़ौरन हाथ खड़े कर लेना
असफलता के कुछ सामान्य कारण ये हैं:
- सही समय पर काम न कर पाना
- दूसरों पर भरोसा करना
- लक्ष्य तय न कर पाना
- अपनी कमज़ोरियों को न पहचान पाना
आशा करते हैं कि आपको सफलता पर बने Anmol Vachan in hindi अच्छा लगे हो और दोस्तों जीवन में दुःख और सुख दोनों आते रहते हैं। इसलिए दोनों ही परिस्थितियों में संयम से काम लेना चाहिए। कोई भी काम करो एक बात हमेशा याद रखना कि “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती “. धन्यवाद 🙏🏻 🙏🏻
कुछ हटकर पढ़े-