Happy Mothers Day Wishes in Hindi | 101+ हैप्पी मदर्स डे कोट्स

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके के लिए लेकर आए हैं Happy Mothers Day Wishes इस Mother’s Day पर आप अपनी माँ के साथ साझा कर सकते हैं। Mother’s day हर उस महिला को समर्पित है, जो एक बच्चे के लिए मातृत्व की भावना को महसूस करती है।

माँ की ममता हर रिश्ते से पहले और ऊपर होती है। मां अपने जिगर के टुकड़े के लिए दुनिया की हर खुशी चाहती है। एक मां ही होती है जो अपने छोटे से बच्चे के रोने से समझ जाती है कि उसे क्या कहना है। मां की इसी ममता के सम्मान और सराहना के लिए मदर्स डे मनाया जाता है।

happy-mothers-day-wishes-in-hindi

अपनी मां को उनके स्नेह, समर्पण और साथ के लिए आज उन्हें उफर दें और प्यार के दो बोल कह दें। इस ब्लॉग पोस्ट में Happy Mothers Day Wishes in Hindi की सबसे बहतरीन Happy Mothers Day Wishes की शुभकामना दिये गये हैं, जिन्हें भेजकर आप अपनी मां को प्यार भरा पैगाम दे सकते हैं।


 

उदासी में भी सुकून के पल जी लेते हैं
जब घर आकर मां की गोद में
सर रख लेते हैं..!!

 

फर्क नहीं पड़ता मुझे
कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत,
मेरी माँ कहती है।

 

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।

 

जिसकों आज मुसीबत का हल नही निकला,
पक्का वों घर से माँ के पैर छूकर नही निकलता।

 

बाकि सब उसके बाद है
सबसे पहले मेरी माँ है
जिसका मुझ पर आर्शीवाद है!

 

जिंदगी के कुछ पाठ
वह आज भी पढ़ाया करती है
नजर ना लगे मुझे किसी की मेरी मां
आज भी मुझे काला टीका लगाया करती है..!!

 

Happy Mothers Day Quotes

 

देवों ने भी सर झुकाया
मां को किया प्रणाम है,
मां से उत्तम कोई शब्द नहीं
मां स्वयं में महान है!

 

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे..
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता.
हैप्पी मदर्स डे

 

इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,
मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।

 

वह जमी मेरा वही आसमान है
वह खुदा मेरा वही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर
मां के कदमों में जब सारा जहान है.
हैप्पी मदर्स डे

 

Maa ke Liye Shayari

 

मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है..!!

 

Mother का M ही महत्वपूर्ण है,
क्योकि इस M के बिना बाकी सब
Other है.

 

मां तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, मां की हर दुआ कबूल है,
मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है !!

 

Happy Mothers Day Wishes

 

वह माँ ही है
जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

 

Heart Touching Mothers Day Quotes

 

माँ तेरी याद सताती है
मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आंचल में सुलाओ
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
HAPPY MOTHER’S DAY

 

Happy Mothers Day Images

 

रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है, वह मां ही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे

 

मेरी भूख का तुझे ख्याल है।
‘खाना खा लिया’ बस यही सवाल है।
माँ तेरा प्यार बेमिसाल है।
हैप्पी मदर्स डे

 

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
हैप्पी मदर्स डे

 

Mothers Day Quotes Hindi

 

हर दर्द में, तकलीफ में याद आती है मां
कभी डांट लगाती, कभी मुस्कुराती है मां
उदास होने पर खूब हंसाती है मां
रूठ कर भी प्यार जताती है मां

 

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए
एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंदें चाहिए, समुद्र बनाने के लिए
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है
बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।

 

भगवान सभी जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होने मां बनाई।
हैप्पी मदर्स डे

 

Mothers Day Shayari in Hindi

 

किसी को घर मिला तो किसी के हिस्से में दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था तो मेरे हिस्से में माँ आई.
हैप्पी मदर्स डे

 

पूछता है जब कोई मुझसे
कि दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहां?
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है
“माँ”
हैप्पी मदर्स डे

 

मां ना होती तो प्यार कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
भगवान हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।

 

Happy Mothers Day Quotes Wishes

 

मां के आगे सारी कायनात झुक जाती है
एक पल भी मां से दूर होता हूं तो
दुनिया ही रुक जाती है।

 

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।

 

हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी
वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है
HAPPY MOTHER’S DAY

 

माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं.

 

वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.

Mothers Day Quotes in Hindi

 

यूँ ही नहीं गूंजती किलकारीयां
घर-आँगन के कोने में
जान हथेली पर रखनी पड़ती है
माँ को माँ होने में!

 

दवा जब असर ना करे तो वो नजरे उतरती है,
वो माँ है जनाब हार कहा मानती है।

 

कहाँ से शुरू करूँ कहाँ पे ख़त्म करूँ
त्याग और प्रेम उस माँ का भला मैं कैसे बयान करूँ

 

दुआ है रब से वो दिन कभी न आए,
जब मां का साया मुझसे दूर हो जाए।

 

Mothers Day Quotes from Daughter

 

मैं घूमी सारी दुनिया मतलबी हर इंसान मिला
लौट आई जब घर
अपनी माँ की गोद में ही आराम मिला।

 

मकानों घर की शान का जब भी बटवारा होगा,
मां मेरी होगी भाइयों का घर सारा होगा।

 

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।

 

सारी दुनिया बोलती है बड़ा हो गया है
कुछ कमाया कर..
लेकिन मां कहती है कमजोर हो गया है
कुछ खाया भी कर.

 

उम्र भर खाली यूं ही हमने मकान रहने दिया
तुम गए तो दूसरे को कब यहां रहने दिया
मैंने कल सब चाहता हूं कि सब किताबें फाड़ दी
सिर्फ एक कागज पर लिखा एक शब्द “माँ” रहने दिया।

 

Happy Mothers Day Status

 

बिन कुछ कहे,
बिन कुछ सुने वो सब जान जाती है।
हां वो मां ही होती है
जो बिन अलफाज़ आपकी सूरत पहचान जाती है।

 

इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

 

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सामाजिक विचार

International Women’s Day महिलाओं के अधिकारों, उनकी उपलब्धियों और समाज में उनकी भूमिका को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। महिला दिवस हमें महिलाओं के साथ समानता, स्वतंत्रता, और सम्मान को बढ़ावा देने की दिशा में सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।

समान अधिकार

समाज में महिलाओं को समान अवसर, शिक्षा, और रोजगार देने की आवश्यकता है। महिला और पुरुष के बीच समानता की बात करना सिर्फ एक विचार नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे समाज में पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए।

महिला सशक्तिकरण

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना जरूरी है। सशक्त महिलाएं न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज की उन्नति में योगदान करती हैं।

भेदभाव

महिलाओं के प्रति सभी प्रकार के भेदभाव, चाहे वह सामाजिक हो, आर्थिक हो, या सांस्कृतिक हो, समाप्त होना चाहिए। हमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अन्याय को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए।

महिलाओं को समान अवसर 

विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के नेतृत्व को प्रोत्साहित करना चाहिए। महिलाओं को नीति निर्माण, व्यवसाय, विज्ञान, और कला के क्षेत्र में अधिक भूमिका निभाने के अवसर दिए जाने चाहिए।

समानता के बारे में जागरूकता

समाज को महिलाओं की जरूरतों और चुनौतियों के प्रति अधिक संवेदनशील और सहयोगी होना चाहिए। इसके लिए शिक्षा और जागरूकता की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिससे महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच

महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी और परंपरागत दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना जरूरी है। समाज में ऐसी संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जो महिलाओं के योगदान को मान्यता दे और उनका सम्मान करे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह याद दिलाता है कि समाज की प्रगति महिलाओं की प्रगति से जुड़ी है। महिलाओं को सम्मान और समानता का अधिकार देकर ही हम एक समृद्ध और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण कर सकते हैं।


संबंधित आर्टिकल

Happy Teachers Day Wishes in HindiHappy Birthday Wishes in Hindi
Happy Raksha Bandhan Wishes in HindiHappy Friendship Day Wishes in Hindi
Good Night Wishes in HindiGood Morning Wishes in Hindi

आशा है कि आपको Happy Mothers Day Wishes in Hindi पर लिखा आर्टिकल बहुत अच्छा लगा हो, दोस्तों आप इस आर्टिकल व ब्लॉग से संबंधित अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है.


2 thoughts on “Happy Mothers Day Wishes in Hindi | 101+ हैप्पी मदर्स डे कोट्स”

Leave a Comment